December 23, 2024 2:43 am

आमला मे हनुमान के रूप, राम के रूप तो गोविन्द कॉलोनी मे नगर सेठ के रूप मे विराजे गणपति….

आमला मे हनुमान के रूप, राम के रूप तो गोविन्द कॉलोनी मे नगर सेठ के रूप मे विराजे गणपति….

मंडलों ने बनाईआकर्षक झांकियां उमड रही श्रद्धालुओं की भीड़

आमल.भद्रपद शुक्ल चतुर्थी से शुरू हुए गणेशोत्सव की धूम आमला के हर क्षेत्र में दिखाई दे रही है। गली-मोहल्ले, चौक-चौराहे सब विनायक की भक्ति में रंगे नजर आ रहे है। नगर में विभिन्न स्थानों पर सुंदर प्रतिमाओं की स्थापना की गई है,जिनके दर्शन हेतू श्रद्धालुओं की भीड़ लगातार उमड़ रही है। इस वर्ष आमला में गणेशोत्सव की विशेष बात ये है कि गणेश जी की प्रतिमाओं को विभिन्न भगवानों व देवताओं के स्वरूप में विराजित किया गया है।। संतोषी माता मंदिर में गणेश जी को बजरंगबली के विशालकाय रूप में गदा के साथ स्थापित किया गया है। वहीं नगरपालिका परिसर के समीप विराजित गणेश जी भगवान शंकर के स्वरूप में दिखाई दे रहे है, इसी तरह बोड़खी मार्केट में भगवान राम के वनवासी स्वरूप में गणेश जी की प्रतिमा को धनुष धारण किये हुए बनवाया है। भक्ति की इस बयार में शहर के मंदिरों में भी गणेश उत्सव की धूम है, नगर के माता मंदिर,वार्ड क्रमांक 4 में गणेश जी की मनमोहक प्रतिमा की स्थापना की गई है, वहीं रमली मार्ग पर स्थित साईं मंदिर में भी गणपति जी को भक्तिपूर्वक स्थापित किया गया है, लोको ग्राउंड स्थित हनुमान मंदिर परिसर में भी प्रतिवर्षानुसार भगवान गणेश के जन्मोत्सव का पर्व उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। इसके अलावा जनपद चौक, भीमनगर,बोड़खी बाजार के साथ कई स्थानों पर गणेश जी की मोहक प्रतिमा भक्तों द्वारा विराजित की गई है। इसी तरह गोविंद कॉलोनी में नगरसेठ गणपति की स्थापना की गई है। इन सभी मूर्तियों की मोहकता भक्ति व श्रद्धा के रंग में नगरवासियों को विशेष रूप में भिगो रही है।मंडलों ने बनाईआकर्षक झांकियां उमड रही श्रद्धालुओं की भीड़

भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी से शुरू हुए गणेशोत्सव की धूम आमला के हर क्षेत्र में दिखाई दे रही है। गली-मोहल्ले, चौक-चौराहे सब विनायक की भक्ति में रंगे नजर आ रहे है। नगर में विभिन्न स्थानों पर सुंदर प्रतिमाओं की स्थापना की गई है,जिनके दर्शन हेतू श्रद्धालुओं की भीड़ लगातार उमड़ रही है। इस वर्ष आमला में गणेशोत्सव की विशेष बात ये है कि गणेश जी की प्रतिमाओं को विभिन्न भगवानों व देवताओं के स्वरूप में विराजित किया गया है।। संतोषी माता मंदिर में गणेश जी को बजरंगबली के विशालकाय रूप में गदा के साथ स्थापित किया गया है। वहीं नगरपालिका परिसर के समीप विराजित गणेश जी भगवान शंकर के स्वरूप में दिखाई दे रहे है, इसी तरह बोड़खी मार्केट में भगवान राम के वनवासी स्वरूप में गणेश जी की प्रतिमा को धनुष धारण किये हुए बनवाया है। भक्ति की इस बयार में शहर के मंदिरों में भी गणेश उत्सव की धूम है, नगर के माता मंदिर,वार्ड क्रमांक 4 में गणेश जी की मनमोहक प्रतिमा की स्थापना की गई है, वहीं रमली मार्ग पर स्थित साईं मंदिर में भी गणपति जी को भक्तिपूर्वक स्थापित किया गया है, लोको ग्राउंड स्थित हनुमान मंदिर परिसर में भी प्रतिवर्षानुसार भगवान गणेश के जन्मोत्सव का पर्व उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। इसके अलावा जनपद चौक, भीमनगर,बोड़खी बाजार के साथ कई स्थानों पर गणेश जी की मोहक प्रतिमा भक्तों द्वारा विराजित की गई है। इसी तरह गोविंद कॉलोनी में नगरसेठ गणपति की स्थापना की गई है। इन सभी मूर्तियों की मोहकता भक्ति व श्रद्धा के रंग में नगरवासियों को विशेष रूप में भिगो रही है।

Leave a Comment

और पढ़ें

Pelli Poola Jada

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें