हमारे जीवन को आकार देने और बेहतर भविष्य के निर्माण में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है:मदन मोहन कटियार
आमाला. प्रथम गुरु मां द्वितीय गुरु पिता और जीने की राह दिखाते तृतीय गुरु शिक्षक होते हैं पूरी दुनिया भारतीय प्रतिभाओं का लोहा मानती है। यह उद्गार केन्द्रीय विद्यालय आमला के प्राचार्य मदनमोहन कटियार ने बतौर मुख्य अतिथि शिक्षक सम्मान समारोह के आयोजन में व्यक्त किए। लायंस इंटरनेशनल आमला सार्थक ने शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन के सोनी पब्लिक स्कूल आमला में किया गया था। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बतौर मदन मोहन कटियार प्राचार्य केंद्रीय विद्यालय आमला एवम विशिष्ट अतिथि के तौर पर रितेश श्रोतिय पी जी टी केंद्रीय विद्यालय आमला उपस्थित थे।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सम्मनित शिक्षक के.पी. सिसोदे ने कहा कि वर्तमान हालातों में शिक्षकों के अपनी भूमिका के प्रति गंभीर होने की आवश्यकता है, क्योंकि शिक्षकों की कार्यप्रणाली, उनका व्यवहार, उनका आचरण विद्यार्थियो के मन मस्तिष्क पर प्रभाव डालता है।लायंस क्लब आमला सार्थक के अध्यक्ष किशोर युगनानी ने कहा कि शिक्षकों के सम्मान की परिपाटी को हमने उनके घर जाकर सम्मान करने से प्रारंभ की जो अब सार्वजनिक मंच का रूप ले चुकी है।बेहतर इंसान का निर्माण बेहतर शिक्षक से ही संभव है। रिटायर्ड प्रोफेसर डॉ. देवराव वागद्रे ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।आयोजन में आमला नगर के प्रतिष्ठित शिक्षक शिक्षिकाओं को शाल श्रीफल सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों शिक्षक में आदरणीय मदन मोहन कटियार प्राचार्य केंद्रीय विद्यालय आमला,रिटायर्ड प्रो डॉ डी आर वागदे,के पी सिसोदे, डा रूपा ठाकुर,गौरी टिकारियां,कलावती उइके,सावित्री सोनी,ज्योति सोनी,गीता सोनी,मनीषा चडोकार,सीमा गुगनानी,ऋतु गुगनानी,नवनीत ज्योतिर्मय गुगनानी,सुनीता नितिन सोनी,सपना देवेंद्र सोनी,लक्ष्मीकांत सोनी आदि का सम्मान किया।
कार्यक्रम में स्वागत भाषण अनिल सोनी ने दिया,कार्यक्रम का संचालन मनोज विश्वकर्मा ने किया तथा आभार प्रदर्शन डॉ मुकेश वागद्रे ने किया।कार्यक्रम को सफल बनाने में लायन किशोर गुगनानी,लायन जयंत सोनी,लायन चंद्रशेखर सोनी,लायन डॉ मुकेश वागद्रे,लायन मुस्तफा हुसैन,लायन विनय साहू,लायन महेंद्र मानकर,लायन भोला वर्मा सहित अन्य लायन साथी उपस्थित थे।
कार्यक्रम के पश्चात अस्वस्थ होने के कारण डॉ रूपा ठाकुर का सम्मान उनके निवास पर पहुंचकर किया।साथ ही मनीषा चड़ोकार का सम्मान भी उनके निवास पर पहुंचकर किया।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।लायन महेंद्र मानकर के संगीत कक्षा के छात्र चैतन्य मानकर,चारू पवार और आदित्य देशमुख ने सरस्वती वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत कर सबका मन मोहा।