बीईओ सूर्यवंशी हटे प्रजापति आए
आमला .शिक्षा विभाग ने आमला की व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया है। शुक्रवार बी.ई.ओ. धनराज सूर्यवंशी से प्रभार लेकर, प्राचार्य एल.एन.प्रजापति को आमला बी.ई.ओ. का प्रभार सौंपा गया है। इस विषय में जानकारी देते हुए जिला शिक्षा अधिकारी अनिलसिंह कुशवाह ने बताया कि व्यवस्था सुधारने के लिए यह फेरबदल किया गया है। गौरतलब है कि बी.ई.ओ. एल.एन.प्रजापति ने शुक्रवार अपना प्रभार भी संभाल लिया है।