April 17, 2025 8:01 am

सडक़ की मरम्मत को लेकर खुलने लगी पोल, जगह-जगह फिर हो गये गड्ढे

सडक़ की मरम्मत को लेकर खुलने लगी पोल, जगह-जगह फिर हो गये गड्ढे

जहां जलावर्धन योजना की कंपनी ने सडक़ पर लगाया था कांक्रीट, वहां फिर हो गये गड्ढे 

आमला.जलावर्धन योजना की पाइप लाइन बिछाने सडक़े खोदी गई थी। इन सडक़ों की अच्छे से मरम्मत नहीं की गई। जिससे अब सडक़ों पर जगह-जगह गड्ढे होने लगे है। जलावर्धन का काम कर रही कंपनी द्वारा गड्ढों को भरने के लिए जो कांक्रीट लगाया था, वह उखड़ गया है। जिससे सडक़ पर पानी तो थम ही रहा है, साथ ही वाहन चालकों को आने-जाने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल पेयजल समस्या को खत्म करने के लिए शासन ने करीब 25 करोड़ की लागत की मुख्यमंत्री जलावर्धन योजना को मंजूरी दी थी, लेकिन जिस कंपनी को इस काम का ठेका दिया गया था, उसने नियम-शर्तों को दरकिनार कर मशीनों से सडक़ों को खोद दिया। जिसका दंश आज भी नागरिक परेशानियों के रूप में झेल रहे है। लेकिन जिम्मेदारों ने कंपनी पर कोई कार्रवाही तक नहीं की। परिणाम स्वरूप अब लोगों को खराब सडकों पर आना-जाना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि पाइप लाईन बिछाने लापरवाहीपूर्वक सडक़ों की खुदाई की गई और जिम्मेदार मौन साधे रहे। कई सडक़ों की अब तक मरम्मत तक नहीं हुई। जिन सडक़ों की मरम्मत हुई, वहां भी केवल औपचारिकता निभाई गई। इससे नागरिकों को दोहरा नुकसान उठाना पड़ रहा।अधिवक्ता पंडित राजेन्द्र उपाध्याय ने बताया कि आमला के सभी 18 वार्डो की सड़के पूरी तरह से छलनी कर दी गई है। सड़क की मरम्मत भी नही की जा रही है जिससे लोगो को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

न कोई प्लानिंग, न योजना, सीधे खोद दी सडक़े …………..

शहर की सडक़ो के तहस-नहस होने का मुख्य कारण बिना प्लानिंग काम है। पहले पाईप लाइन बिछाने के लिए सडक़ो को खोदा गया, फिर नल कनेक्शन देने के लिए और बाद में लीकेज सुधारने सडक़े बर्बाद कर दी गई। बार-बार सडक़ों की खुदाई से सीमेंट-कांक्रीट की सडक़े पूरी तरह तहस-नहस हो गई। लोगों ने बताया कि जलावर्धन योजना के अंतर्गत जो पाईप लाईन बिछाई गई है वह भी सडक़ों के किनारे से न होकर सडक़ों के बीचोंबीच है, जिससे सडक़ें पूरी तरह खराब हो गई है। इन सडक़ो को सुधारने के लिए शहरवासी इंतजार कर रहे है, ताकि उन्हें बेहतर और अच्छे आवागमन की सुविधा मिल सके। 

लक्ष्मी सिविल इंजीनियरिंग कंपनी को दिया था ठेका ……

शहर में जलावर्धन योजना का ठेका कोल्हापुर की लक्ष्मी सिविल इंजीनियरिंग कंपनी को दिया था। कंपनी ने इस योजना को पूर्ण करने में पहले ही काफी समय लगा दिया। कंपनी ने सडक़ों का न ठीक से मरम्मत कार्य किया और न ही नया सीसी सडक़ बनाया। मात्र गड्ढों को औपचारिकता के रूप में भर दिया। इन्हें समतल तक नहीं किया गया। पानी थमने से लोगों को परेशानियां हो रही है। सडक़ों की मरम्मत में बरती गई लापरवाही को लेकर अब तक आला प्रशासनिक अधिकारियों ने कोई कार्रवाई तक नहीं की है। जिससे नागरिकों में भी नाराजगी है। 

इनका कहना है………………….

जलावर्धन योजना अभी नगर पालिका को हैंडओवर नही की गई है लेकिन इसके बाद भी अगर सड़क की मरम्मत कम्पनी द्वारा नही की जा रही है तो इसके लिए जलावर्धन योजना के इंजीनियर को तत्काल सड़क मरम्मत करने के निर्देश दिए जाएंगे।

नितिंन गाडरे अध्यक्ष नगर पालिका परिषद आमला

 

Leave a Comment

और पढ़ें

Pelli Poola Jada

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें