April 20, 2025 1:04 pm

ईदमिलादुन्नबी पर निकला जुलुश मुस्लिम समाज के लोगो ने दी एक दूसरे को मुबारकबाद

ईदमिलादुन्नबी पर निकला जुलुश मुस्लिम समाज के लोगो ने दी एक दूसरे को मुबारकबाद

मला.सोमवार को मुस्लिम समाज द्वारा पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्मदिन के मौके पर ईदमिलादुन्नबी का पर्व जोश खरोश के साथ मनाया गया। सुबह 11 बजे जामा मस्जिद से जशन ए जुलूस निकाला गया। जुलुश में मुस्लिम बन्दुओं ने महजहबी झंडे शान से लहराया वही जुलुश जामा मजीद से होते हुए पिरमंजिल से जनपद चौक होते हुए बोडखी पहुचा मुस्लिम बन्दुओं ने जलूस निकालकर खुशी का इजहार किया। वहां से जुलुश वापसी होते हुए ब्राक्वाटर मजीद पहुचा जहां समाज के लोगो ने अपने नमाज अता की कर अमन चैन की दुआ मांगी,मजीद में भोजन के बाद जुलुश का समापन हुआ हजरत पैंगबर के जन्मदिन के मौके पर शहर व गांव की मस्जिदों को सजाया गया. जुलूस में बूढ़े-बच्चे जवान सभी अपने हाथों में  महजहबी झंडे थामे हुए और नारा-ए-तकबीर कहते हुए चले जुलूस में आसपास के गांव के लोगों ने भाग लिया था।

 

Leave a Comment

और पढ़ें

Pelli Poola Jada

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें