राम के स्वरूप में नजर आ रहे श्रीगणेश बोडखी में हजारों की सख्या में दर्शन के लिए पहुच रहे श्रद्धालु
बोड़खी में रामदरबार की तरह सजाया गया श्रीगणेश पण्डाल
आमला. ब्लॉक में श्रीगणेश उत्सव की धूम है सार्वजनिक रूप से आकर्षक प्रतिमाए स्थापित की गई है। उपनगरी बोड़खी में रामराज्य समिति द्वारा इस वर्ष भगवान श्रीराम के वनवास की झलक श्रीगणेश पण्डाल में दिखाई गई है। उपनगरी बोड़खी के मार्केट में भगवान श्रीगणेश की प्रतिमा भगवान श्रीराम की वेषभूषा में नजर आ रही है। भगवान श्रीगणेश वनवासी श्रीराम के वस्त्र पहने हुए है उसी वेषभूषा में है हाथ में तीर कमान धारण किए हुए है। गणेश पण्डाल में भगवान श्री गणेश की प्रतिमा के साथ हनुमानजी की प्रतिमा भी स्थापित की गई है श्रीराम सेतू भी बनाया गया है और वनवास से जुड़े दृष्यों को भी पण्डाल में दिखाया गया है। इस पण्डाल में भगवान श्रीगणेश के दर्शन करने प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में भक्त पहुंच रहे है।