पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ
बैतूल 07 नवम्बर, 2024 पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत शैक्षणिक सत्र 2024-25 में एमपीटॉस पोर्टल पर नवीनीकरण आवेदन पत्र ऑनलाइन भरने की प्रक्रिया प्रारंभ है। पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण सहायक संचालक श्री नरेंद्र गौतम ने जिले की समस्त शासकीय/अशासकीय संस्थाओं में अध्ययनरत पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक वर्ग के पात्र विद्यार्थियों को विधिवत सूचना प्रदान करने एवं पर्याप्त प्रचार प्रसार किए जाने के निर्देश दिए है।