April 20, 2025 5:37 pm

फसलोत्तर प्रबंधन घटक कोल्ड स्टोरेज टाईप-1 एवं रायपेनिंग चेम्बर के लिये आवेदन आमंत्रित

फसलोत्तर प्रबंधन घटक कोल्ड स्टोरेज टाईप-1 एवं रायपेनिंग चेम्बर के लिये आवेदन आमंत्रित

बैतूल 07 नवम्बर, 2024 राज्य शासन द्वारा कृषकों एवं फल उत्पादकों के उत्पाद को सुरक्षित रखने की दृष्टि से मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव की मंशा के अनुरूप एकीकृत बागवानी विकास मिशन के अंतर्गत फसल उत्पादन के पश्चात उत्पाद को सुरक्षित रखने कोल्ड स्टोरेज टाईप-1 एवं रायपेनिंग चेम्बर के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए है। उद्यानिकी विभाग के उप संचालक श्री राजकुमार कोरी ने बताया कि मध्यप्रदेश राज्य उद्यानिकी मिशन संचालक भोपाल एवं कलेक्टर सह अध्यक्ष का प्रयास है कि इस योजना के द्वारा अधिक से अधिक हितग्राही लाभान्वित हो सके। मध्यप्रदेश में वर्ष 2024-25 में फसलोत्तर प्रबंधन घटक में कोल्ड स्टोरेज टाईप-1 में 80 हजार मीट्रिक टन संख्या 16 एवं फलों को सुरक्षित रखे जाने के उद्देश्य से बनाए जाने वाली 1800 मीट्रिक टन की क्षमता संख्या-06 वाले रिपेनिंग चैंबर्स के लक्ष्य को पूर्ण किया जा सके। आवेदक विभागीय पोर्टल https://mpfsts.mp.gov.in पर आवश्यक दस्तावेजों के साथ ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
—योजना अंतर्गत पंजीयन के लिए आवश्यक दस्तावेज—
योजना में पंजीयन के लिए आवश्यक दस्तावेज डीपीआर, बैंक ऋण स्वीकृति पत्र, बैंक एप्राइजल रिपोर्ट, भूमि के दस्तावेज, भवन निर्माण अनुज्ञा पत्र, चार्टर्ड इंजीनियर द्वारा हस्ताक्षरित बेसिक डाटाशीट, केन्द्र एवं राज्य सरकार से पूर्व में लाभ प्राप्त नहीं करने का घोषणा पत्र (100/- के नोटराईज्ड स्टांप पर), एन.सी.सी.डी की ड्राइंग डिजाईन अनुसार का घोषणा-पत्र (100/- के नोटराईज्ड स्टांप पर), भारत सरकार द्वारा स्वीकृत मानकों और मापदण्डों अनुसार निर्माण कराने का घोषणा पत्र (100/- के नोटराईज्ड स्टांप पर), आधार कार्ड, खसरा खतौनी की नकल, बैंक पासबुक, एक पासपोर्ट साईज फोटो, आधार से लिंक मोबाइल नंबर एवं अनुसूचित जनजाति/अनुसूचित जाति वर्ग के लिये जाति प्रमाण-पत्र अनिवार्य है। योजना से संबंधित अधिक जानकारी के लिये कार्यालय उप संचालक उद्यान के दूरभाष नंबर 07141-234580 पर कार्यालयीन समय में संपर्क किया जा सकता है।

Leave a Comment

और पढ़ें

Pelli Poola Jada

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें