जिले में औद्योगिक विकास और निवेश को प्रोत्साहन देने के लिए लैंड बैंक बढ़ाया जाएगा
अनुकूल और बाजार केंद्रित नवीन औद्योगिक इकाइयों को किया जाएगा प्रोत्साहित
रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव के संबंध में जनप्रतिनिधियों उद्योगपतियों और अधिकारियों की बैठक आयोजित
बैतूल 08 नवम्बर, 2024 नर्मदापुरम संभाग अंतर्गत नर्मदापुरम जिले के संभागीय आईटीआई में 7 दिसंबर 2024 को रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजन किया जाएगा। इंडस्ट्री कॉन्क्लेव के माध्यम से बैतूल जिले में औद्योगिक विकास की गतिविधियों को गति प्रदान करने के लिए शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में विधायक बैतूल श्री हेमंत खंडेलवाल, विधायक आमला डॉ.योगेश पंडाग्रे, विधायक मुलताई श्री चंद्रशेखर देशमुख तथा कलेक्टर बैतूल श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अक्षत जैन सहित एमपीआईडीसी और उद्योग विभाग के अधिकारियों तथा उद्योगपतियों की उपस्थिति में बैठक आयोजित की गई। बैठक में बैतूल जिले में व्यापार व्यवसाय और निवेश को प्रोत्साहन मिले इस संबंध में स्थानीय जनप्रतिनिधियों उद्योगपतियों और अधिकारियों ने विस्तृत चर्चा की और सुझाव दिए गए।