April 20, 2025 2:16 pm

जुआ क्लब की ख़बर लगाने से बौखलाए नेता जी…… देख लेने की दी धमकी

जुआ क्लब की ख़बर लगाने से बौखलाए नेता जी…… देख लेने की दी धमकी

आमला. आज प्रकाशित खबर जुआ क्लब संचलित होने की खबर लगने से जैसे ही नेता जी..? को पता चला तो आग बबूला हो गए और एक राजनीतिक बैठक में सार्वजनिक तौर पर देख लेने की धमकी देने लगे सूत्रों ने बताया कि शाम को एक राजनैतिक बैठक चल रही थी जहां जुआ क्लब संचलित होने की चर्चा चल रही थी कि इतने में कथाकथित नेता जी आए और एकदम से देख लेने की बात बोल गए इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि सही में जुआ क्लब संचलित किया जा रहा है आखिरकार जो भी हो कथाकथित नेता ने देख लेने का बोल कर साबित कर दिया कि जुआ क्लब चल रहा है जिसको जो करना है कर ले पर जुआ तो चलता ही रहेगा। आमला अपडेट यह पुष्टि नही करता है कि आज की कोई बैठक हुई थी जिसमे नेता जी ऐसा बोल रहे थे।

Leave a Comment

और पढ़ें

Pelli Poola Jada

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें