बरसाली मार्ग खराब सीएम हेल्पलाइन से लेकर कमिश्नर तक शिकायत होने के बाद भी नही हो रहा सुधार
अधिवक्ता राजेन्द्र उपाध्याय ने प्रशासन के चौखट पर अनेक बार लगाई सड़क सुधार की गुहार
आमला. आमला हसलपुर से बैतुल जाने वाले पर ग्राम बरसाली के समीप दो स्थानों पर सड़क खराब होने की शिकायत बीते कई दिनों से हो रही है। लोगो को आने जाने में मुसीबतों का सामना भी करना पड़ रहा है।इसके बाद भी सड़क का सुधार कार्य नही किया जा रहा है। अधिवक्ता पंडित राजेन्द्र उपाध्याय ने कमिश्नर से भी शिकायत की थी। कमिश्नर कृष्ण गोपाल तिवारी ने भी एक सप्ताह में सड़क सुधार हो जाने का अस्वाशन दिया था। लेकिन कई दिन बीत जाने के बाद भी सड़क का सुधार नही किया जा रहा है।अधिवक्ता पंडित राजेन्द्र उपाध्याय ने बताया कि सबसे पहले तहसीलदार,एसडीएम आमला को शिकायत की थी। इसके बाद कलेक्टर से मुलाकात कर उनको भी शिकायत की थी। पीडब्ल्यूडी के कार्यपालन यंत्री को भी शिकायत की थी। इसके बाद भी सड़क का सुधार नही हुआ। इस लिए सीएम हेल्पलाइन के माध्यम से शिकायत की लेकिन एक बार पीडब्ल्यूडी के कार्यपालन अधिकारी ने काम चालू करवाया था। लेकिन काम फिर से बंद कर दिया गया। अब फिर से सीएम हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज कराई है। जब तक सड़क का सुधार कार्य नही हो जाता है अब शिकायत वापस नही ली जाएगी।
सीएम हेल्पलाइन में भी नही होता निराकरण…………
शिकायतकर्ता अधिवक्ता पंडित राजेन्द्र उपाध्याय का कहना है कि बीते 2 साल से सीएम हेल्पलाइन से लेकर कमिश्नर तक शिकायत करने के बाद भी बरसाली में सड़क का सुधार कार्य पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा नहीं किया गया बार-बार आश्वासन दिया जाता है की सड़क का सुधार जल्दी से की कर दिया जाएगा लेकिन कुछ दिन बाद फिर निर्माण कार्य पर रोक लग जाती है ऐसे में लोगों का आता खबर नहीं हो पा रहा है
अधिवक्ता ने विधायक हेमंत खंडेलवाल से सड़क सुधार की मांग की है…………….
अधिवक्ता पंडित राजेंद्र उपाध्याय ने बताया कि से हेल्पलाइन से लेकर कमिश्नर तक शिकायत करने सड़क का सुधार कार्य नहीं किया जा रहा है जबकि बरसाली मार्ग बैतूल विधानसभा में आता है। बैतूल विधानसभा के विधायक हेमंत खंडेलवाल से अधिवक्ता राजेंद्र उपाध्याय ने बरसाली मार्ग की सड़क की सुधार करने की मांग की है