April 20, 2025 12:53 pm

दो जुआरी मिलकर कोलगाव में चल रहे एक तरफा जुआ क्लब 

दो जुआरी मिलकर कोलगाव में चल रहे एक तरफा जुआ क्लब 

जुआ चलाने वालों पर पुलिस को करना चाहिए जिला बदर की कार्यवाही
आमला. बैतुल बाजार थाना क्षेत्र में कोलगाव में चोरी छिपे जुआ क्लब संचलित करने की खबर आम है। कोलगाव में दो पाटर्नर मिलकर जुआ क्लब संचलित कर रहे है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कभी कोलगाव में तो कभी झल्लार थाना क्षेत्र में यह दोनों जुआड़ी जुआ क्लब संचलित कर रहे है। सूत्रों का कहना है कि जुआ क्लब में दूर दूर से जुआरी पहुच रहे है। जिससे गाव का माहौल खराब हो रहा है पुलिस को जानकारी मिल भी जाए तो पुलिस के पहुचने से पहले ही जुआरी भाग जाते है ऐसे में लगातार जुआ क्लब संचलित करने वाले असामाजिक तत्वों पर पुलिस ने जिला बदर की कारवाई करना चाहिए लेकिन प्रशासन भी सख्त नही हो रहा है। जिसके कारण आए दिन जुआ चलने की खबर आम हो रही है।

Leave a Comment

और पढ़ें

Pelli Poola Jada

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें