April 20, 2025 11:39 am

भगवान बिरसा मुंडा जयंती के अवसर पर विशेष ग्राम सभाओं का हुआ आयोजन

भगवान बिरसा मुंडा जयंती के अवसर पर विशेष ग्राम सभाओं का हुआ आयोजन
—–

बैतूल. 15 नवंबर,2024/ जनजातीय नायक एवं महापुरूष बिरसा मुण्डा की 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य में भारत सरकार पंचायतीराज मंत्रालय के निर्देशानुसार बैतूल जिले के चयनित 554
ग्राम पंचायतों में विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन किया गया। जिसमें सरपंच या अन्य निर्वाचित जनप्रतिनिधि द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। ग्राम सभाओं में
भारत के संविधान की प्रस्तावना का वाचन, मद्य निषेध की शपथ,एक पेड़ मां के नाम अभियान अंतर्गत पौधा- रोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
ग्राम सभाओं में निर्वाचित जनप्रतिनिधि/अधिकारियों / ग्राम सभा सदस्यों को पेसा अधिनियम से संबंधित उन्मुखीकरण सह प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही ग्राम पंचायत के पंचायत विकास सूचकांको संकल्प थीम एवं जीपीडीपी वर्ष 2025-26 अथवा अन्य विषय पर चर्चा की गई एवं राष्ट्रगान से कार्यकम का समापन किया गया।
उपरोक्त कार्यकम के सफल आयोजन के लिए जिले के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अथवा प्रभारी अधिकारी पंचायत प्रकोष्ठ को जिला स्तरीय नोडल एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत अथवा विकासखंड पंचायत अधिकारी को ब्लॉक स्तरीय नोडल नियुक्त किया गया। ग्राम सभा स्तर पर पंचायत सचिव आगनवाड़ी कार्यकर्ता शिक्षक आदि को नोडल नियुक्त किये गये है।
जिन पंचायतों में एक से अधिक ग्राम शामिल है उनमे मुख्यालय के ग्राम में 15 नवम्बर को तथा अन्य ग्रामों में आगामी दिवसों में सप्ताह के भीतर उक्त आयोजन किया जायेगा। उपरोक्त जागरूकता अभियान के साथ-साथ अन्य गतिविधियों जैसे जागरूकता रैली, जागरूकता चौपाल , सांस्कृतिक कार्यक्रम, दीवार लेखन,नुक्कड़ नाटक इत्यादि कार्यक्रम भी जनजातीय ग्रामों में कराया गया।

 

Leave a Comment

और पढ़ें

Pelli Poola Jada

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें