April 20, 2025 5:17 am

खरगौन में दबंगों ने मां और दो बेटियों को लाठी-डंडों से पीटा एक बेटी गर्भवती, सिर पर 4 टांके आए; दोनों पक्षों पर एफआईआर, 6 जेल गए खरगोन 5 मिनट पहले

खरगौन में दबंगों ने मां और दो बेटियों को लाठी-डंडों से पीटा एक बेटी गर्भवती, सिर पर 4 टांके आए; दोनों पक्षों पर एफआईआर, 6 जेल गए खरगोन 5 मिनट पहले

मारपीट में एक महिला को सिर पर 4 टांके आए हैं। पुलिस ने दोनों पक्षों पर FIR दर्ज की है।
भोपाल .खरगोन में 6 दबंगों ने तीन महिलाओं को लाठी-डंडों से पीटा। उन्हें गालियां दीं और धमकाया। इनमें एक बुजुर्ग मां है और बाकी उसकी दो वयस्क बेटियां हैं। बेटियों में एक गर्भवती है। मारपीट में एक महिला को सिर पर 4 टांके आए हैं।
मामला महेश्वर तहसील के करोंदिया गांव में रविवार शाम का है। मारपीट की वजह जमीन विवाद बताई गई है। मौके पर मौजूद किसी शख्स ने घटना का वीडियो भी बना लिया।पीड़ित महिलाओं का आरोप है कि दबंगों ने हवा में पिस्टल भी लहराई। केस दर्ज कर सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। पीड़ित पक्ष के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है।
वीडियो में बदमाश महिलाओं को घेरकर पीटते दिख रहे हैं।
गाय छोड़ देने पर बढ़ा विवाद, 6 गिरफ्तार खरगोन एएसपी एमएस बारिया ने बताया कि खेत में गाय छोड़ देने पर मारपीट का मामला है। पीड़ित पक्ष का मेडिकल कराया है। संगीता बाई की शिकायत पर जामन्या गांव के 6 आरोपियों को पुलिस अभिरक्षा में लेकर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है। उन्हें एसडीएम कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।
वहीं, टीआई राजेंद्र बर्मन ने कहा कि संगीता बाई मेवाड़े, गर्भवती बेटी आंचल और छोटी बेटी चंचल को चोटें आई हैं। आंचल के सिर में 4 टांके लगे हैं। संगीता की रिपोर्ट पर आरोपी राम यादव, गजेंद्र ठाकुर, हर्षित जाट, रितेश और उसके अन्य दो साथियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
जमीन पर कब्जे को लेकर कोर्ट में मुकदमा
टीआई बर्मन ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच जमीन पर कब्जे को लेकर मुकदमा कोर्ट में चल रहा है। दूसरे पक्ष की तरफ से भी मारपीट का मामला दर्ज किया है। जांच कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि विवादित जमीन सरकारी रिकॉर्ड में इंदौर निवासी अविरत पांडे के नाम पर दर्ज है। उन्होंने इसे कुछ साल पहले खरीदकर महू के गजेंद्र ठाकुर को लीज पर दिया था। बेचने से पहले से ही जमीन पर संगीता बाई मेवाड़े के परिवार का कब्जा है। इसे लेकर करही थाने में संगीता के खिलाफ केस दर्ज हुआ था।

Leave a Comment

और पढ़ें

Pelli Poola Jada

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें