ग्राम पंचायत गोरेगांव में 2 लाख की लागत से होगा चौपाल निर्माण कार्य
बैतूल. 19 नवम्बर, 2024 भैंसदेही विधायक श्री महेन्द्र सिंह चौहान की स्वेच्छानुदान निधि 2 लाख रुपए की राशि से चौपाल निमार्ण कार्य किया जाएगा। जारी आदेश के अनुसार भैंसदेही विकासखंड की ग्राम पंचायत गोरेगांव के कुन्बी मोहल्ले में बजरंग मंदिर के पास टीन शेड सहित चौपाल निमार्ण कार्य किया जाएगा।कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने निर्माण एजेंसी ग्राम पंचायत गोरेगांव को योजना के तहत निर्धारित समय सीमा में गुणवत्तापूर्वक रूप से कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए है।