प्रभारी मंत्री श्री पटेल का बैतूल आगमन पर हुआ आत्मीय स्वागत
बैतूल.जिले के प्रभारी मंत्री एवं लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा राज्य मंत्री मध्यप्रदेश शासन श्री नरेंद्र शिवाजी पटेल मंगलवार रात्रि सर्किट हाउस बैतूल पहुंचे। प्रभारी मंत्री श्री पटेल का बैतूल नगर आगमन पर प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा आत्मीय स्वागत किया गया। खाद्य एवं औषधि प्रशासन अभिहित अधिकारी शैलेंद्र बडोनिया आमला खाद एवं औषधि प्रशासन अधिकारी संदीप पाटिल ने प्रभारी मंत्री का स्वागत किया। इस मौके पर अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।