April 20, 2025 5:15 am

विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर जिले में “हमारा शौचालय हमारा सम्मान” अभियान हुआ प्रारंभ

विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर जिले में “हमारा शौचालय हमारा सम्मान” अभियान हुआ प्रारंभ
—-

बैतूल. 19 नवम्बर, 2024विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर 19 नवंबर 2024 को जिले में “हमारा शौचालय हमारा सम्मान” अभियान प्रारंभ किया गया। यह अभियान आगामी 10 दिसंबर 2024 तक जिले में चलेगा। अभियान के दौरान शौचालय विहीन परिवारों का चिन्हांकन कर पात्र परिवारों को स्वीकृति पत्र का वितरण भी किया जाएगा। इसके अलावा “शौचालय संवारे जीवन निहारे” की टैगलाइन के माध्यम से ग्रामीणों को शौचालय के लिए प्रेरित कर शौचालयों की पेंटिंग, मरम्मत, आईसी गतिविधियां संचालित की जाएगी। अभियान के समापन अवसर पर सर्वश्रेष्ठ शौचालय एवं सामुदायिक स्वच्छता परिसरों को भी पुरस्कृत किया जाएगा। इस हेतु पंचायत स्तर से सर्वश्रेष्ठ दो शौचालय, ब्लॉक स्तर पर सर्वश्रेष्ठ 3 शौचालय तथा जिला स्तर पर पांच शौचायलयों का चयन किया जाएगा। इसी प्रकार सामुदायिक स्वच्छता परिसर प्रत्येक ब्लॉक से दो एवं जिला स्तर पर तीन परिसरों का चयन किया जाएगा।
—अभियान का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए—
अभियान के सफल आयोजन को लेकर बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने कहा कि समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत एवं संबंधित शिक्षा, महिला बाल विकास, स्वास्थ्य विभाग, आदिवासी विकास विभाग यह सुनिश्चित करें कि ग्रामीण स्तर पर संचालित समस्त संस्थाओं में शौचालय उपलब्ध हो तथा उपयोगी हो। यदि मरम्मत की आवश्यकता हो तो इस अभियान अवधि में शौचालय को क्रियाशील बनाया जाए और उनकी उपयोगिता सुनिश्चित की जाएं। उन्होंने कहा कि अभियान की टैंग लाईन “शौचालय सँवारे जीवन निहारे” का उपयोग कर व्यक्तिगत शौचालय की उपयोगिता सुनिश्चित करने एवं मरम्मत करने के लिए ग्रामीणों को प्रेरित किया जाएं। इसके अलावा अभियान अवधि में शौचालयों की पेंटिंग, मरम्मत, आईसी गतिविधिया संचालित की जाएं। इसके अलावा अभियान से प्राप्त सीख एवं सर्वोत्तम प्रथाओं का दस्तावेजीकरण कर अभियान का व्यापक प्रचार प्रसार सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए गए।
बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अक्षत जैन, सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण श्रीमती शिल्पा जैन, मुख्य चिकित्सा एव स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रविकांत उईके, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री गौतम अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, कार्यपालन यंत्री जलसंसाधन, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, उपसंचालक किसान कल्याण विभाग, जिला जनसम्पर्क अधिकारी, सरपंच ग्राम पंचायत गोराखार श्री महेश रावत, सरपंच ग्राम पंचायत कढाई श्रीमती पुष्पा झरबडे एवं प्रभारी अधिकारी, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) उपस्थित थे।

Leave a Comment

और पढ़ें

Pelli Poola Jada

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें