जिले में शांति व्यवस्था बनाने के लिए सख्त हुए कलेक्टर किया आदतन अपराधियों को किया जिला बदर
बैतूल. 22 नवम्बर, 2024 कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट बैतूल श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने आदतन अपराधी तुषार उर्फ नन्दी उर्फ आनंद पिता अजाबराव झरबडे को जिला बदर किया है। राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 5 (क) एवं (ख) के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए कलेक्टर ने तुषार उर्फ नन्दी उर्फ आनंद पिता अजाबराव झरबडे उम्र 29, निवासी कृष्णपुरा वार्ड टिकारी बैतूल थाना कोतवाली जिला बैतूल को उससे लगे सीमावर्ती जिले छिन्दवाडा, नर्मदापुरम, खण्डवा एवं हरदा की राजस्व सीमाओं से 01 (एक) वर्ष की अवधि के लिए निष्कासित किया हैं।