बिना रजिस्ट्रेशन नंबर के सड़कों पर चल रहे वाहनों के विरुद्ध यातायात पुलिस की कार्रवाई
बैतुल.पुलिस अधीक्षक बैतूल श्री निश्चल एन. झारिया द्वारा बताया गया कि बैतूल जिले में बड़ी संख्या में वाहन खरीदे जा रहे हैं, परंतु वाहन स्वामी समय पर वाहनों का रजिस्ट्रेशन नहीं करा रहे हैं। इस कारण बिना रजिस्ट्रेशन नंबर वाले वाहनों की संख्या सड़कों पर बढ़ने लगी है। ऐसे वाहनों का उपयोग अक्सर असामाजिक तत्वों द्वारा आपराधिक गतिविधियों में किया जाता है। इस समस्या के समाधान के निर्देशानुसार जिले भर में विशेष अभियान चलाया जाकर चालानी कार्यवाही की गई है।
जारी रहेगा अभियान…………….
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बैतूल श्रीमती कमला जोशी के निर्देशन में थाना प्रभारियों द्वारा स्वयं उपस्थित रहकर अलग-अलग मार्गों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान 41 वाहनों में रजिस्ट्रेशन नंबर अंकित नहीं होने पर ₹20,500 तथा अन्य उल्लंघनों के लिए 68 वाहनों पर ₹24,000 का शमन शुल्क वसूला गया। कुल मिलाकर 109 वाहनों से ₹44,500 का शमन शुल्क जमा कराया गया।
एक प्रयास अभियान” के तहत सीएम राइज स्कूल, बैतूल बाजार में जागरूकता कार्यक्रम
इसके अतिरिक्त, यातायात पुलिस द्वारा ” *एक प्रयास अभियान” के तहत सीएम राइज स्कूल, बैतूल बाजार में जागरूकता कार्यक्रम* आयोजित किया गया। कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती कमला जोशी, एसडीओपी बैतूल एवं शाहपुर की उपस्थिति में छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी दी गई।
मुख्य बिंदु निम्नलिखित रहे……………
1. नाबालिग बच्चों को वाहन न चलाने की समझाइश।
2. गलत दिशा (रॉन्ग साइड) में वाहन न चलाने का परामर्श।
3. दोपहिया वाहन पर चालक और पीछे बैठे व्यक्ति दोनों के लिए हेलमेट अनिवार्यता।
4. यातायात संकेतों की जानकारी जागरूकता रथ के माध्यम से प्रदान की गई।
पुलिस अधीक्षक बैतूल का कहना है कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा ताकि जिले में यातायात व्यवस्था को सुरक्षित और सुव्यवस्थित बनाया जा सके।