कलेक्टर के निर्देश पर सीएमओ ने बस स्टैंड का किया निरीक्षण मूलभूत व्यवस्थाओं को सुधारने के दिए निर्देश
बैतूल. बस स्टैंड पर व्यवस्थाओं को लेकर मिल रही शिकायत पर कलेक्टर बैतूल श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने त्वरित संज्ञान लेकर मुख्य नगर पालिका अधिकारी बैतूल को व्यवस्थाएं सुधारने की निर्देश दिए हैं। जिसके तारतम्य में सीएमओ बैतूल श्री सतीश मात्सानिया द्वारा कोठी बाजार स्थित बस स्टैंड का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मौके पर पेयजल और रोशनी की समस्या पाए जाने पर सीएमओ ने पेयजल की व्यवस्थाएं दुरुस्त करने और बंद पड़ी लाइटों को सुधारकर पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश अधीनस्थ अमले को दिए। मौके पर गंदगी पाई जाने पर भी सीएमओ ने बस स्टैंड पर प्रभावी ढंग से नियमित साफ सफाई किए जाने के लिए निर्देशित किया। इस दौरान पाया गया है कि बस स्टैंड पर कई बस मालिकों द्वारा कंडम बसों को स्थाई रूप से खड़ा रखा गया हैं। जिससे नगर पालिका को साफ सफाई और रखरखाव में भी समस्या का सामना करना पड़ रहा हैं। जिस पर परिवहन एवं यातायात पुलिस के माध्यम से नियमानुसार उचित कार्रवाई भी जाएगी।