April 18, 2025 1:51 pm

गंज पुलिस ने नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ करने वाले दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार

गंज पुलिस ने नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ करने वाले दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार

गंज पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ और धमकी देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

घटना का विवरण

बैतूल.नाबालिग पीड़िता ने थाना गंज में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह अपनी सहेलियों के साथ स्कूल से पैदल घर लौट रही थी। इसी दौरान मलकापुर और किल्लोद के बीच रास्ते में आरोपी अनिकेत वर्मा और सौरभ मोहबे मोटरसाइकिल से पहुंचे और उसका रास्ता रोक लिया।आरोपियों ने बुरी नीयत से उसका हाथ पकड़कर छेड़छाड़ की, जबरन मोबाइल नंबर मांगा और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता की शिकायत पर थाना गंज में अपराध क्रमांक 40/25 दर्ज कर धारा 126(2), 74, 75, 351(2), 3(5) (BNS), 7, 8 (पॉक्सो एक्ट) तथा 3(1)(w)(i), 3(2)(va) (SC/ST एक्ट) के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई

घटना की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी गंज निरीक्षक अरविंद कमरे के नेतृत्व में एक टीम गठित कर आरोपी की तलाश शुरू की गई तत्परता से कार्यवाही करते हुए पुलिस ने आरोपियों अनिकेत पिता कृष्ण कुमार वर्मा उम्र 21 वर्ष निवासी मलकापुर को चिन्हित कर गिरफ्तार किया।

टीम की सराहनीय भूमिका

इस कार्यवाही में निरीक्षक अरविंद कुमरे, प्रधान आरक्षक हेतुलाल आरक्षक मंतराम, आरक्षक मनोज एवं आरक्षक नरेंद्र की विशेष भूमिका रही।बैतूल पुलिस नागरिकों की सुरक्षा हेतु सदैव तत्पर है महिला एवं बाल संरक्षण से संबंधित अपराधों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी ।

Leave a Comment

और पढ़ें

Pelli Poola Jada

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें