April 18, 2025 2:03 pm

मेहरा समाज का युवक-युवती परिचय सम्मेलन संपन्न विवाह योग्य 71 युवक यूवतियों ने दिया मंच से अपना परिचय

मेहरा समाज का युवक-युवती परिचय सम्मेलन संपन्न विवाह योग्य 71 युवक यूवतियों ने दिया मंच से अपना परिचय

आमला :- मध्य प्रदेश मेहरा समाज समिति जिला बैतूल ने जिला स्तरीय युवक युवती का आयोजन आमला की उप नगरी बोडखी में ब्लॉक अध्यक्ष अजय बचले के नेतृत्व में मनाया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि समाज के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष जागेश्वर सुरजे एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के जिला अध्यक्ष संतु सूर्यवंशी ने की विशिष्ट अतिथि आमला नगर पालिका अध्यक्ष नितिन गाडरे सारणी नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे सारणी प्रतिपक्ष पिंटिस नागले अतिरिक्त प्रदेश अध्यक्ष अशोक नागले प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश बेले प्रदेश प्रवक्ता छन्नू बेले अनुशासन प्रदेश अधिकारी जी सी पुर्वे संरक्षक आई पी परदे पूर्व विधायक सुनीता बेले पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष लाजवंती नागले महिला जिला अध्यक्ष ललिता बिसोने उपाध्यक्ष किरण करछले युवा जिला अध्यक्ष चंद्रभान बदौड़े ने की सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा विश्व रत्न डॉ बाबासाहेब आंबेडकर एवं संत कबीर दास जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया
कार्यक्रम में बैतूल जिले के सामाजिक लोगों का समावेश रहा वही युवक युवतियों ने भी बढ़कर अपनी भागीदारी निभाई आयोजन समिति के अजय बचले संदीप बचले धीरज बिसोने जितेंद्र बेले विमल बेले डॉ राकेश बचले हंसराज नागले सोनू बचले बंटू बेले आकाश बेले राकेश नागले संजय गाडरे हरि प्रेम बड़ौदे महेश गोहे शुभम बेले दीपक मोरले गनी बचले भोदरू नागले यशवंत नागले मिथुन नागले अज्जू जोंजारे पत्रकार ललित चौहान महिला आयोजन समिति सुनीला घोंरसे इंद्रा गॉडरे चंदा बेले चंद्रकला नागले सोनू नागले कमलिया घोंरसे का कार्यक्रम मे विशेष सहयोग रहा l

 

Leave a Comment

और पढ़ें

Pelli Poola Jada

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें