114 बालिकाओं को सर्वाेइकल कैंसररोधी एचपीवी टीकाकरण का लगाया दूसरा डोज — जिला हॉस्पिटल मे में सर्वाेइकल कैंसर जागरूकता एवं कैंसर टीकारण सत्र का आयोजन —
बैतूल.विश्व कैंसर दिवस पर मंगलवार को जिला चिकित्सालय बैतूल के एमसीएच सेंटर में सर्वाेइकल कैंसर जागरूकता एवं कैंसर टीकारण सत्र का आयोजन स्वास्थ्य विभाग एवं रेडक्रास सोसायटी शाखा के सहयोग से किया गया। आयोजित कार्यक्रम में बैतूल विधायक श्री हेमन्त खंडेलवाल ने बताया गया कि सर्वाेइकल कैंसर से महिलाओं में होने वाली मौतें दुनिया भर में एक बड़ी समस्या है, जिसे कम उम्र (9 से 14 वर्ष) में बालिकाओं को टीका लगाकर बचाया जा सकता है। सर्वाेइकल कैंसर रोधी टीकाकरण कार्य हेतु जिले में जनप्रतिनिधि मिलकर पायलेट प्रोजेक्ट पर कार्य करेंगे, जिससे बैतूल जिला मध्यप्रदेश में एक उदाहरण बन सके।
–लोगों को सर्वाइकल कैंसर बीमारी के प्रति जागरूक करेंगे—
सीएमएचओ डॉ. रविकांत उइके ने बताया कि हम आने वाले समय में अधिक से अधिक बच्चों (लगभग 1000 ) को सर्वाेइकल कैंसररोधी टीके लगवायेंगे एवं स्वास्थ्य अमले के माध्यम से लोगों को इस बीमारी के प्रति जागरूक करेंगे। बैतूल विधायक प्रतिनिधि डॉ.अशोक बारंगा ने बताया कि सर्वाेइकल कैंसर भारत की महिलाओं में होने वाला दूसरा सबसे आम कैंसर है। यह रोग अधिकतर 30 वर्ष से अधिक आयु की महिलाओं में होता है। महिला स्वास्थ्य संस्थाओं में एक टेस्ट करवाकर कैंसर की प्रारंभिक जांच करवा सकती हैं।प्रदेश रेडक्रास सोसायटी महासचिव श्री रामेन्द्र सिंह द्वारा बताया गया कि महिलाएं अपनी बीमारी छिपाते रहतीं हैं, हम सब मिलकर सर्वाेइकल कैंसर के प्रति समाज को जागरूक करें, एक अभियान चलायें, ताकि भय मुक्त होकर महिला सर्वाेइकल कैंसररोधी टीका लगवायें। श्री मनीष तुली सीरम इंस्टीट्यूट जोनल हेड द्वारा बताया गया कि सर्वाेइकल कैंसर का व्हेक्सीन 9 से 15 वर्ष के बालक-बालिकाओं दोनों को लगाना जरूरी है, यह वैक्सीन सुरक्षित है, जितनी जल्दी वैक्सीन लगेगा उतना फायदा होगा।
127 बालिकाओं को एचपीवी सर्वाेइकल कैंसररोधी टीके का लगा था प्रथम डोज–
डॉ ईशा डेनियल नोडल अधिकारी सर्वाेइकल कैंसर द्वारा बताया गया कि जिले में 18 जुलाई 2024 को 9 से 14 वर्ष की कन्या शिक्षा परिसर शाला बैतूल की 127 बालिकाओं को एचपीवी सर्वाेइकल कैंसररोधी टीके का प्रथम डोज लगाया गया था। आज पुनः 114 बलिकाओं को द्वितीय डोज लगाया गया। टीकाकरण एवं जागरूकता कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती पार्वती बाई बारस्कर, सिविल सर्जन डॉ जगदीश घोरे, आरएमओ डॉ रानू वर्मा, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ वंदना धाकड़, ऐपीडायमोलॉलिस्ट डॉ मोहसिन खान, जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ विनोद शाक्य, रेडक्रास सोसायटी अध्यक्ष डॉ जयसिंहपुरे, डॉ कसेरा पेथोलॉजिस्ट, उप जिला मीडिया अधिकारी श्री महेशराम गुबरेले, डॉ विनय सिंह चौहान सुभद्रा हॉस्पिटल बैतूल, सीरम इंस्टीट्यूटी सहायक श्री विभा पांडे, डीसीएम श्री कमलेश मसीह,एमएण्डईओ श्री मनोज चढ़ोकार, एनएमए श्री शेखर हारोड़े, सीपीएचसी सलाहकर सुश्री रेजीना जैम्स, आरबीएसके मैनेजर श्री योगेन्द्र दंवडे, डाटा मैनेजर श्री तापीदास चढ़ोकार, जिला क्वालिटी मैनेजर श्री दशन पंद्राम एवं स्वास्थ्य विभाग स्टाफ एवं कन्या शिक्षा परिसर शाला बैतूल की शिक्षिकाएं मौजूद रहे।