विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे की सौगात , सर्वसुविधायुक्त भव्य नगर पालिका कार्यालय भवन की मिली स्वीकृति
आमला. आमला सारणी विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे के प्रयासों से मुख्यमंत्री अधोसंरचना योजना चतुर्थ चरण में स्वीकृत हुआ 2.41 करोड़ रुपए लागत वाला भव्य सर्वसुविधा युक्त नपा कार्यालय लंबे समय से छोटे एवं सुविधा विहिन कार्यालय में संचालित होने वाले नगर पालिका आमला का अपना सर्वसुविधा युक्त नपा कार्यालय बनाने जा रहा है।
आमला नगर में नागरिक सुविधाओ एवं भविष्य में जनसंख्या वृद्धि व नगर के विस्तार को दृष्टिगत रखते हुए स्थानीय निकाय की आगामी आवश्यकताओं के अनुरूप कार्यालय भवन के लिए विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे के प्रयासों से नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा 2.41 करोड़ रुपए लागत वाला सर्वसुविधा युक्त भव्य नपा कार्यालय भवन निर्माण स्वीकृत हुआ है ।
भाजपा मीडिया प्रभारी गोपेन्द्र सिंह बघेल ने बताया कि विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे के द्वारा विधानसभा क्षेत्र में सतत विकास परियोजनाओं के साथ साथ आमला क्षेत्र अंतर्गत प्रशासनिक दृष्टिकोण से संस्थागत अधोसंरचना उन्नयन के लिए सतत प्रयासों के परिणाम स्वरूप संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा मुख्यमंत्री अधोसंरचना योजना (चतुर्थ चरण) अंतर्गत आमला जम्बड़ा रोड पर 2.4 करोड़ से अधिक लागत से नगर पालिका परिषद आमला के लिए सर्वसुविधा युक्त भव्य कार्यालय निर्माण कार्य की तकनीकी स्वीकृति प्रदान की गई है ।
नगर के विकास को केंद्रित है दीर्घकालीन एकीकृत विकास कार्ययोजना
विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे के द्वारा आमला नगर के विकास को केंद्रीय दीर्घकालीन एकीकृत विकास कार्ययोजना अंतर्गत नपा कार्यालय भवन की स्वीकृति के साथ निकट भविष्य में करोड़ों रुपए लागत से निर्मित होने वाले अनुविभागीय कार्यालय भवन , सामुदायिक भवन, महिलाओं के कौशल उन्नयन के लिए प्रशिक्षण केंद्र निर्माण प्रस्तावित है तो वहीं बेहतर यातायात व्यवस्था एवं आवागमन के वैकल्पिक मार्गों के दृष्टिकोण से आमला नगर के आसपास करोड़ों रूप की लागत से स्वीकृत बेल नदी पर पुल निर्माण, पंखा मार्ग होते हुए ससाबढ़ होते हुए बल्ला चाल को जोड़ने वाले दो वैकल्पिक सड़क निर्माण से नगर के विकास एवं विस्तर को गति प्रदान होंगी ।
गौरतलब है कि पूर्व कार्यकाल के दौरान जनाकांक्षाओं के अनुरूप कार्य करते हुए विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे के प्रयासों से मध्यप्रदेश शासन के द्वारा आमला तहसील अंतर्गत मात्र 70 पटवारी हल्को के समावेशन के साथ आमला को राज्स्व अनुविभाग दर्जा एवं अनुविभागीय अधिकारी की पदस्थापना जैसे प्रशासनिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण निर्णय तत्कालीन कैबिनेट के द्वारा लिए गई है तो नगर में करोड़ों रुपए लागत से सीएम राइज स्कूल महाविद्यालय परिसर में भव्य अतिरिक्त कक्ष भवन ,सिविल अस्पताल भवन निर्माण नगर में नागरिक सड़क निर्माण समेत मोक्षधाम सौंदर्यीकरण , शनिवार बाजार निर्माण जैसे महत्व पूर्ण कार्य सम्पन्न हुए।
आमला के नागरिकों ने जताया विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे का आभार
लंबे समय से लंबित नपा कार्यालय भवन की स्वीकृति के लिए आमला नगरीय क्षेत्र के नागरिकों प्रबुद्ध जनों एवं भाजपा कार्यकर्ता पदाधिकारियों ने आमला सारणी विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे का आभार व्यक्त किया।
विधायक ने माना मुख्यमंत्री का आभार
नपा कार्यालय भवन स्वीकृति एवं अन्य विकास कार्यों के लिया मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव एवं नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का आमला नगर की जनता की ओर से आभार व्यक्त करता हु : डॉ योगेश पंडाग्रे विधायक आमला सारणी विधानसभा