महाशिवरात्रि पर मंदिरों में रही भीड़, हुए शिव मंदिर में भंडारे लगा रहा श्रद्धालुओं का ताता
आमला। शहर में महाशिवरात्रि धार्मिक आस्था और हर्षोल्लास से मनाई गई। महाशिवरात्रि को लेकर मंदिरों में सुबह से भगवान शिव की पूजा अर्चना का दौर शुरू हो गया था, जो देर शाम तक चलते रहा। श्रद्धालुओं द्वारा शिवालय में जलाभिषेक किया। जिसे लेकर कई मंदिरों के बाहर श्रद्धालुओं की कतारें लगी रही। शिवालयों में श्रद्धालु जलाभिषेक के दौरान बेल पत्र, भांग, धतूरा तथा फल-फूलों के पूजा अर्चना करते नजर आये। शहर के हसलपुर स्थित शिव मंदिर, सारणी रोड भुमकादेव, जम्बाडा रोड शिव मंदिर, पुराना थाना स्थित शिव मंदिर, रोडगांव शिव मंदिर सहित शहर के शिव मंदिरों में सुबह से भगवान शिव का अभिषेक करने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगी रही। श्रद्धालुओं ने भगवान शिव का अभिषेक कर सुख-समृद्धि की कामना की। इसके अलावा शिव भक्तों ने जगह-जगह भंडारा प्रसादी का वितरण किया। जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर प्रसादी ग्रहण की।