जिला स्तरीय निःशुल्क हृदय रोग शिविर आज
बैतूल. 15 नवम्बर, 2024
राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत जन्म से लेकर 18 वर्ष तक के हितग्राहियों हेतु निःशुल्क ह्नदय रोग स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आज 16 नवम्बर को डीईआईसी जिला चिकित्सालय परिसर बैतूल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सेहरा, शाहपुर, घोड़ाडोंगरी तथा चिचोली विकासखंड में प्रातः 10 बजे से आयोजित किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.रविकांत उइके ने बताया कि 20 नवंबर 2024 को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भीमपुर, भैंसदेही, आठनेर, आमला, मुलताई, प्रभात पट्टन एवं शहरी क्षेत्र बैतूल में भी शिविर आयोजित किया जाएगा।
सीएमएचओ डॉ.उईके ने बताया कि शिविर में ह्नदय रोग बीमारी के संभावित लक्षण नवजात बच्चे का होंठ, नाखून, हथेली का नीला पड़ जाना, सीने में दर्द होना एवं बच्चे का वजन न बढ़ना, चक्कर आना एवं थकान महशूस होना, सांस लेने में तकलीफ होना, सांस फूलना, खेलते-कूंदते समय जल्दी थक जाना, हाथ एवं पैर की अंगुलो के अग्रिम हिस्से में सूजन व नीला पड़ जाना का परीक्षण किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिये जिला प्रबंधक आरबीएसके श्री योगेन्द्र कुमार के मोबाइल नं. 9329553382 पर सम्पर्क कर सकते हैं।