April 20, 2025 10:55 am

एसपी ने 5 थाना प्रभारियों को किया फेरबदल फिर भी आशीष और विष्णु को मौका नहीं 

एसपी ने 5 थाना प्रभारियों को किया फेरबदल फिर भी आशीष और विष्णु को मौका नहीं 

बैतूल.पुलिस ने प्रशसनिक सर्जरी करते हुए 5 थाना प्रभारीयों को तबादला किया है बढ़ते अपराध को देखते हुए फेरबदल किया गया है। जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक निश्चल झारिया ने 5 थानों के प्रभारियों में फेरबदल किया है, लेकिन इस फेरबदल में आशीष सिंह पवार फिर छूट गए है। वे लंबे समय से रक्षित केन्द्र में खाली बैठे हुए है। मार्च माह में एक वीडियो वायरल होने के बाद वे सस्पेंड हुए थे। फिर बहाल होने के बाद भी वे लाइन में ही है। इसी तरह टीआई विष्णुप्रसाद मौर्य कंट्रोल रूम में लंबे समय से है। उन्हें बैतूल में करीब 7 माह हो गए है। इस दौरान उन्हें आठनेर की पोस्टिंग मिली थीं, लेकिन 10 दिन के अंदर ही उनकी लाइन वापसी हो गई थी। इनके लिए अभी पुलिस अधीक्षक के पास बैतूल टैफिक सहित बीजादेही थाना और झल्लार थाना है, जहां सब इंस्पेक्टर कमान संभाले हुए है। वैसे पुलिस अधीक्षक ने बैतूल कोतवाल देवकरण डहेरिया को सारनी की कमान दी है। उन्हें कोतवाली से हटाने का कारण हाल ही में हुई तलवारबाजी और उसके पीछे का कारण बताया जा रहा है। वहीं गंज थाना प्रभारी रविकांत डहेरिया को कोतवाली की कमान दी गई है। वहीं शाहपुर टीआई जयपाल इवनाती को एसपी की नाराजगी के कारण सीधे लाइन में जमा किया गया है, वहीं उनकी जगह साईखेड़ा से मुकेश ठाकुर को भेजा गया है। साईखेड़ा में लाइन में मौजूद राजन उइके को मौका दिया गया है। इसके अलावा सारनी टीआई अरविंद कुमरे को गंज थाने की कमान दी गई है। वर्तमान एसपी के पास बहुत सीमित विकल्प है, इसलिए कुछ और भी है, जो लाइन भेजे जाने लायक है, लेकिन उन्हें फील्ड में अच्छी पोस्टिंग देनी पड़ रही।

Leave a Comment

और पढ़ें

Pelli Poola Jada

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें