April 20, 2025 11:02 am

अनुग्रह सहायता राशि के भुगतान में लेटलतीफी पर कलेक्टर ने क्लर्क को तत्काल निलंबित करने के दिए निर्देश

अनुग्रह सहायता राशि के भुगतान में लेटलतीफी पर कलेक्टर ने क्लर्क को तत्काल निलंबित करने के दिए निर्देश
—-

जनसुनवाई में कलेक्टर ने आमजनों की समस्याओं का किया त्वरित निराकरण
—-
बैतूल.19 नवंबर,2024/मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई में कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने आमजनों से प्राप्त आवेदनों पर गंभीरतापूर्वक सुनवाई कर उनका त्वरित निराकरण करने के निर्देश संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए। जनसुनवाई में तहसील घोड़ाडोंगरी के ग्राम जुवाड़ी निवासी राजेश आहके ने कलेक्टर को बताया कि उनके भाई बसंत आहके की बिजली करंट लगने से मौत हो गई थी। इसके पश्चात उनकी माता श्रीमती गीताबाई ने मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना अंतर्गत अनुग्रह की राशि उपलब्ध कराने के लिए जनपद पंचायत घोड़ाडोंगरी में आवेदन दिया था। जनपद पंचायत द्वारा योजना के तहत चार लाख रुपए की राशि भी स्वीकृत की जा चुकी थी। किंतु आज दिनांक तक उन्हें राशि प्राप्त नहीं हुई हैं। जिस पर कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने गंभीर नाराजगी व्यक्त करते हुए को सीईओ जनपद घोड़ाडोंगरी को त्वरित आवेदक को भुगतान किए जाने तथा अनावश्यक लेट लतीफी करने वाले लिपिक को तत्काल प्रभाव निलंबित कर सूचित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को सख्त हिदायत दी की शासन की विभिन्न योजनाओं में भुगतान संबंधी कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इसी प्रकार जनसुनवाई में तहसील मुलताई के ग्राम गेंदराव सहारे ने कलेक्टर के समक्ष आवेदन देकर बताया कि उनके द्वारा उनकी भूमि के बंटवारे के लिए काफी समय पूर्व आवेदन दिया गया था। किंतु अभी तक उनकी भूमि का पारिवारिक बटवारा नही हो पाया है। जिस पर कलेक्टर ने तहसीलदार मुलताई को आवेदक का प्रकरण दर्ज कर बटवारा की कार्यवाही किए जाने तथा लापरवाही पर संबंधित पटवारी के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी जनपद सीईओ को वीडियो कांफ्रेंस के जरिए निर्देशित किया कि प्रधानमंत्री आवास संबंधी वाजिब समस्याओं का प्राथमिकता से निराकरण कराएं।
जनसुनवाई में तहसील चिचोली के टाथर निवासी रामाधार आर्य ने बताया कि उनकी टाथर स्थित भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया कर उन्हें निकाल दिया गया। जिस पर कलेक्टर ने तहसीलदार चिचोली को प्रकरण की जांच कर आवेदन का निराकरण करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार जनसुनवाई में आए अन्य आवेदनों का भी कलेक्टर श्री सूर्यवंशी द्वारा निराकरण किया गया। जनसुनवाई में संयुक्त कलेक्टर श्री मकसूद अहमद, एसडीएम श्री राजीव कहार ,डिप्टी कलेक्टर श्रीमती तृप्ति पटेरिया सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित रहें।

 

Leave a Comment

और पढ़ें

Pelli Poola Jada

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें