जिला स्तरीय निःशुल्क ह्नदय रोग शिविर 20 नवम्बर को
बैतूल. 19 नवम्बर, 2024 राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत जन्म से लेकर 18 वर्ष तक के हितग्राहियों हेतु निःशुल्क ह्नदय रोग स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आज 20 नवम्बर को प्रातः 10 बजे से डीईआईसी जिला चिकित्सालय परिसर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भीमपुर, भैंसदेही, आठनेर, आमला, मुलताई, प्रभात पट्टन एवं शहरी क्षेत्र बैतूल में आयोजित किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.रविकांत उइके ने बताया कि ह्नदय रोग बीमारी के संभावित लक्षण नवजात बच्चे का होंठ, नाखून, हथेली का नीला पड़ जाना, सीने में दर्द होना एवं बच्चे का वजन न बढ़ना, चक्कर आना एवं थकान महशूस होना, सांस लेने में तकलीफ होना, सांस फूलना, खेलते-कूंदते समय जल्दी थक जाना, हाथ एवं पैर की अंगुलो के अग्रिम हिस्से में सूजन व नीला पड़ जाना इत्यादि है। अधिक जानकारी के लिए जिला प्रबंधक आरबीएसके मेनेजर श्री योगेन्द्र कुमार के मोबाइल नं.9329553382 पर संपर्क किया जा सकता है।