बैतूल में 3 लाख 81 हजार 513 रूपए की लागत से होगा टीन शेड निर्माण कार्य
—–
बैतूल 19 नवम्बर, 2024 बैतूल विधायक श्री हेमंत खंडेलवाल की स्वेच्छानुदान निधि 3 लाख 81 हजार 513 रुपए की लागत से बैतूल में दो जगहों पर टीन शेड निर्माण कार्य किए जाएंगे। जारी आदेश के अनुसार बैतूल में टीन शेड निर्माण कार्य काशी तालाब के बाजू में वीवीएम कॉलेज के पास 1 लाख 99 हजार 915 रुपए की लागत से किया जाएगा। इसी प्रकार लोहिया वार्ड वर्तमान में राजेन्द्र वार्ड स्थित केन्द्रीय विद्यालय के पास टीन शेड निर्माण कार्य 1 लाख 81 हजार 598 रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति से किया जाएगा।
कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने निर्माण ऐजेंसी नगर पालिका परिषद बैतूल को योजना के तहत निर्धारित समय सीमा में गुणवत्तापूर्वक रूप से कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए है।