April 20, 2025 4:56 am

थाना कोतवाली को मिली बड़ी सफलता बैतूल में पहली बार पकड़ाया ब्राऊन शुगर बस में पार्शल के माध्यम से बैतूल पहुंचाया जा रहा था

थाना कोतवाली को मिली बड़ी सफलता बैतूल में पहली बार पकड़ाया ब्राऊन शुगर बस में पार्शल के माध्यम से बैतूल पहुंचाया जा रहा था

पीने वाले आरोपी तथा अवैध गांजा रखने वाले आरोपी को पकडा
थाना कोतवाली पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ के विरूध्द की बड़ी कार्यवाही
बैतुल.ब्राऊन शुगर पीने वाले आरोपी तथा अवैध गांजा रखने वाले आरोपी को पकडा पुलिस अधीक्षक श्री निश्चल एन. झारिया के द्वारा अवैध मादक पदार्थ बेचने व उपयोग करने वालो के विरूध्द कठोर कार्यवाही करने के लिये विशेष अभियान चलाया जा रहा है । इसी क्रम में श्रीमान अति.पु.अ. श्रीमति कमला जोशी एवं एसडीओपी महोदय बैतूल सुश्री शालिनी परस्ते के मार्ग दर्शन में कोतवाली पुलिस ने ब्राऊन शुगर का सेवन करने वाले तथा अवैध गांजा रखने वाले आरोपियो को पकडने में सफलता हासिल की है।
घटना का विवरण…………………
दिनांक 19.11.2024 को सूचना प्राप्त हुई कि तितली चौराहा फोरलेन के पास एक व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ ब्राऊन शुगर का सेवन कर रहा है। जिस पर कोतवाली पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुये संदिग्ध व्यक्ति को पकडा गया जिसने अपना नाम मयंक बघेल पिता केशवदयाल बघेल 22 साल निवासी चन्द्रशेखर वार्ड बैतूल का होना बताया जिसके कब्जे से एक पुडिया में अवैध मादक पदार्थ ब्राऊन शुगर, 01 अधजली सिल्वर पेपर फाईल, तथा माचिस की डिब्बी व जली हुई तीलिया मिली जिसे समक्ष गवाहन जप्त किया जाकर आरोपी के विरूध्द अपराच क्रं. 1168/2024 धारा 8/27 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।घटना का विवरण – 02 दिनांक 19.11.2024 को सूचना प्राप्त हुई कि फोरलेन कटी पहाडी सोनाघाटी के पास एक दुबला पतला लडका काले कपडे पहने कागज के कैरी बैग में गांजा (मादक पदार्थ) सप्लाय करने की फिराक में लेकर खड़ा है। जो कोतवाली पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुये संदिग्ध व्यक्ति को पकडा जो आरोपी आयुष छारले पिता महेश कुमार छारले उम्र 25 साल निवासी लिंक रोड सदर बैतूल का होना बताया गया। आयुष छारले के पास रखे कैरी बैग से अवैध मादक पदार्थ गांजा करीबन 2.010 किलो ग्राम कीमती करीबन 20,000/- रुपये का जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरुध्द अपराध क्रं. 1169/2024 धारा 8/20 एन.डी.पी.एस.एक्ट का अपराध पंजीबध्द किया जाकर विवेचना में लिया गया।पूछताछ एवं कार्यवाही दोनो आरोपियो से अवैध मादक पदार्थ के स्त्रोत व अन्य तस्करो की जानकारी जुटाई जा रही है। शाघ्र ही इस नेटवर्क से जुडे अन्य अपराधियो को भी गिरफ्तार किया जायेगा।
कौन कौन है आरोपी……………..
मयंक बघेल पिता केशवदयाल बघेल 22 साल निवासी चन्द्रशेखर वार्ड बैतूल 02. आयुष छारले पिता महेश कुमार छारले उम्र 25 साल निवासी लिंक रोड सदर बैतूल जप्ति- 01. एक पुडिया में अवैध मादक पदार्थ ब्राऊन शुगर, 01 अधजली सिल्वर पेपर फाईल तथा माचिस की डिब्बी व जली हुई तीलिया
 मादक पदार्थ गांजा कुल वजन 2.010 किग्रा. जो करीब कीमती 20000 रुपये………….
कार्यवाही में शामिल पुलिस दल उक्त संपूर्ण कार्यवाही निरीक्षक रविकांत डेहरिया, उनि बहीद खान, उनि राकेश सरेयाम, सउनि जगदीश नावरे प्रआर 94 अभिजीत, प्र आर 322 अजय, आर. 650 उज्जवल आर. 430 चन्द्रपाल, आर. 520 अनुज यादव, आर. 56 नितिन चौहान, आर. अनिरूध्द यादव, आर. नरेन्द्र धुर्वे, आर, मनोज कोलारे की विशेष भूमिका रही है।
पुलिस ने की जनता से अपील……………
पुलिस अधीक्षक बैतूल श्री निश्चल एन झारिया ने आम जनता से अपील की है कि नशा मुक्त समाज बनाने के लिये पुलिस का साथ दे यदि आपको मादक पदार्थो की तस्करी, बिक्री या सेवन की जानकारी मिलती है तो तत्काल नजदीकी थाना या डायल 100/112 पर सूचित करें। आपकी पहचान गुप्त रखी जायेगी।
नशामुक्त समाज के लिये पुलिस और जनता का सहयोग आवश्यक है नशे के खिलाफ एकजुट होकर इस सामाजिक बुराई को जड़ से खत्म करने हेतू अपना सहयोग दे।

Leave a Comment

और पढ़ें

Pelli Poola Jada

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें