पुष्य नक्षत्र पर 257 बच्चों को पिलाई स्वर्ण प्राशन औषधि
बैतूल .20 नवम्बर, 2024 कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देशों के अनुक्रम में शासकीय जिला आयुर्वेद चिकित्सालय टिकारी में कुल 226 बच्चों को और शासकीय आयुर्वेद औषधालय गर्ग कॉलोनी में 31 बच्चों को इस प्रकार कुल 257 बच्चों को स्वर्ण प्राशन औषधि पिलाई गई। इस मौके पर बच्चों के माता-पिता ने अपना उत्साह बढ़-चढ़कर दिखाया और आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति के प्रति अपनी आस्था प्रकट की। जिला आयुष अधिकारी डॉक्टर योगेश चौकीकर ने बताया कि स्वर्ण प्राशन से बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि होती है। यह उनके शारीरिक और मानसिक विकास के लिए अत्यंत लाभकारी है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के अभियान बच्चों के स्वास्थ्य के लिए बहुत महत्वपूर्ण है और आने वाले समय में अधिक से अधिक इस अभियान से बच्चों को जोड़ा जाए। स्वर्ण प्राशन प्रत्येक माह पुष्य नक्षत्र पर किया जाता है, जिसमें स्वर्ण भस्म के साथ मधु घृत और आयुर्वेदिक जड़ी बूटियां का मिश्रण होता है। यह बच्चों के समग्र स्वास्थ्य वर्धन के लिए लाभकारी है।
—18 दिसंबर को होगा स्वर्ण प्राशन—
जिला आयुष अधिकारी डॉ.चौकीकर ने बताया कि शासकीय आयुर्वेद जिला चिकित्सालय टिकारी और शासकीय आयुर्वेद औषधालय गर्ग कॉलोनी में आगामी स्वर्ण प्राशन का आयोजन 18 दिसंबर को फिर से किया जाएगा। इसके अलावा आयुष विभाग द्वारा जिले में 26 नवंबर से 25 दिसंबर तक घर-घर जाकर व्यक्तियों का प्रकृति परीक्षण किया जाएगा। इसके लिए एक ऐप लॉन्च किया जा रहा है, जिसमें हर व्यक्ति के प्रकृति की रिपोर्ट होगी और बदलले मौसम के कारण होने वाली मौसमी बीमारियों से बचाव हेतु यह ऐप प्रारंभ किया जा रहा है। लोगों की प्रकृति के अनुसार उनके मोबाइल नंबर पर मौसम के अनुसार अवेयरनेस मैसेज आएगा और उनके खान-पान, विहार, व्यायाम सहित स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी उपलब्ध होगी।