शिविर में 29 बच्चे हृदय रोग सर्जरी के लिए किए चिन्हित
बैतुल .राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत जन्म से लेकर 18 वर्ष तक के हितग्राहियों के लिए निःशुल्क हृदय रोग, जांच एवं परीक्षण शिविर का आयोजन 20 नवंबर को डीईआईसी जिला चिकित्सालय परिसर बैतूल में किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.रविकांत उइके ने बताया कि शिविर में विकासखंडों से आए कुल 100 बच्चों का पंजीयन कर ईको जांच की गई, जिसमें से 29 बच्चे हृदय रोग सर्जरी हेतु चिन्हित किए गए। शिविर में चिरायु हॉस्पिटल भोपाल एवं अन्नत हृदय रोग अस्पताल भोपाल के हृदय रोग विशेषज्ञों द्वारा बच्चों की जांच की गई। चिन्हित बच्चों की आरबीएसके कार्यक्रम एवं आयुष्मान भारत निरामयम योजना के तहत निःशुल्क सर्जरी एवं उपचार कराया जाएगा। शिविर में आरबीएसके टीम, आयुष चिकित्सा अधिकारी, जिला प्रबंधक आरबीएसके मैनेजर श्री योगेन्द्र कुमार एवं शहरी क्षेत्र स्टाफ मौजूद रहे।