April 19, 2025 3:24 pm

किसानों को खाद मिलने में किसी प्रकार की परेशानी न हो: कलेक्टर श्री सूर्यवंशी

किसानों को खाद मिलने में किसी प्रकार की परेशानी न हो: कलेक्टर श्री सूर्यवंशी

बैतूल.कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने उपार्जन संबंधी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जिले में रबी सीजन के लिए खाद की उपलब्धता एवं वितरण सुचारू रूप से बनी रहें। किसानों को खाद प्राप्त करने में किसी प्रकार की कठिनाई न हो। उर्वरक विक्रय केंद्रों पर व्यवस्थाएं दुरुस्त रहें। खाद की कालाबाजारी न हो यह सुनिश्चित करें। कालाबाजारी करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करें। शुक्रवार को कलेक्टर श्री सूर्यवशी ने कलेक्ट्रेट में विभिन्न विभागों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जनजातीय कार्य विभाग अंतर्गत “धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान” योजना की प्रगति की भी समीक्षा की। उन्होंने जिले के कुकरू, बोरी इत्यादि पर्यटन स्थलों के आस पास जनजातीय वर्ग को होम स्टे विकसित करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना से भी जनजातीय वर्गो को लाभांवित करने के निर्देश दिए।

बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास ने 25 नवंबर से 10 दिसंबर तक संचालित होने वाले जेंडर आधारित उन्मूलन अभियान की जानकारी दी। कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने अभियान के तहत आयोजित होने वाले विभिन्न गतिविधियों की समुचित तैयारिया सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि जिले में भगवदगीता अधारित मूल्य शिक्षा प्रतियोगिता अंतर्गत अंर्तराष्ट्रीय गीता महोत्सव,इस्कॉन मंदिर उज्जैन के समन्वय से स्कूल के छात्रों के लिए गीता ओर श्रीकृष्ण से संबंधित प्रतियोगिता का ऑनलाईन क्विज के रूप में 26 से 29 नवंबर तक आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता में जिले के कक्षा 9 वीं से 12 वीं तक के छात्र एवं छात्राऐं भाग लेंगे। प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों मे स्थायी नेतिक मूल्यों का संचार करना, चरित्र निर्माण को प्रेरित करना और युवाओं में व्याप्त विभिन्न व्यसनों के खतरों के बारे में जागरूकता फैलाना है। कलेक्टर श्री क्विज प्रतियोगिता की समुचित तैयारिया सुनिश्चित करने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी को दिए।

Leave a Comment

और पढ़ें

Pelli Poola Jada

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें