एमपी ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल 4 से 10 फरवरी तक बंद रहेगा लोक सेवा गारण्टी से संबंधित सेवायें होंगी बाधित
बैतूल। लोक सेवा गारण्टी अधिनियम अंतर्गत दी जाने वाली सेवा प्रदाय हेतु पोर्टल एमपी ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल का नये सर्वर इन्फ्रा पर माइग्रेशन की प्रक्रिया की जा रही है, जिससे एमपी ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल 4 फरवरी की रात्रि से 10 फरवरी तक पूर्णतः बंद रहेगा। गौरतलब है कि समग्र का पोर्टल भी इन तिथियों में शासन स्तर से बंद है। लोकसेवा गारंटी के जिला प्रबंधक श्री मनीष वरवड़े ने बताया कि इस अवधि में सभी प्रकार की ऑनलाइन सेवाएं, जैसे आय, मूल निवासी प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, और अन्य सरकारी सेवाएं जो समग्र से संबंधित है, बाधित रहेगी।