April 19, 2025 3:25 pm

आमला एसडीएम शैलेन्द्र बड़ोनिया की अनुकरणीय पहल सब कर्मचारी उनके लिए एक बराबर

आमला एसडीएम शैलेन्द्र बड़ोनिया की अनुकरणीय पहल सब कर्मचारी उनके लिए एक बराबर

आमला.अनुविभागीय अधिकारी राजस्व आमला के द्वारा एक अनुकरणीय पहल शुरू की गई है जिसमें राजस्व विभाग के अतिरिक्त अपने अनुभाग अन्तर्गत अन्य विभागों में भी, यदि किसी भी कर्मचारियों का जन्म दिन हो, सम्मिलित होकर जन्म दिन मनाया जाता है और शुभकामनाओं के साथ कुछ न कुछ प्यारा सा तोहफा भी भेंट किया जाता है, इसी तारतम्य में आज महिला एवं बाल विकास विभाग आमला के एक पर्यवेक्षक भावना चौधरी के जन्म दिन पर अपना अनमोल समय प्रदान करते हुए, कार्यालय महिला एवं बाल में सादगी पूर्ण तरीके से जन्म दिन में सम्मिलित हुए और पर्यवेक्षक भावना चौधरी को शुभकामनाएं दी गई, इसके पूर्व भी एसडीएम द्वारा, महिला एवं बाल विकास के एक पर्यवेक्षक श्री मति रोशनी धुर्वे के जन्म दिन में सम्मिलित हुए, एसडीएम की इस अनुकरणीय पहल से कर्मचारियों में नया उत्साह और मनोबल में वृद्धि होती है, कर्मचारी और एसडीएम के बीच जो संकोच व्याप्त रहता है, उसे एसडीएम द्वारा दूर कर बेझिझक कर्मचारी अपनी समस्या या विभागीय कार्यों की प्रगति सांझा कर रहे हैं, एसडीएम द्वारा एसडीएम पद का गुमान न करते हुए एकीकृत वातावरण में कर्मचारियों को शासन के प्रति उत्तरदायित्व की भावना को विकसित क्या जा रहा है, मिलजुलकर अपने कार्य दायित्वों को पूर्ण करने हेतु सिखाया जा रहा है, एसडीएम द्वारा, कभी भी किसी भी अपने अधीनस्थ कर्मचारी या अधिकारियों से सकारात्मक बातें या चर्चा भी की जाती हैं, ताकि पूरे अनुभाग में सभी विभाग एक दूसरे के समन्वय से अपने दायित्वों को पूर्ण कर सकें।

Leave a Comment

और पढ़ें

Pelli Poola Jada

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें