एक विभाग का बाबू रोज मांगता है रिश्वत शराब का है शौकीन
मुछे हो तो नाथुलाल की हो…खबरची की खबर अंदर की बात है बाबू जी
आमला. नगर के एक विभाग में एक बाबू रोज ही आने वाले लोगो से रिश्वत की मांग करता है। बाबू को रोज नई नई शराब पीने का शोक है सूत्र बताते है कि बाबू अपनी मुछे से मशहूर है कहावत है कि “”मुछे हो तो नथुलाला की हो”” पर जो भी हो वो तो उनका पर्सनल मामला है लेकिन लोगो से रोजना रिश्वत की मांग करना और लोगो को परेशान करना यह ठीक बात नही है। पर क्या करे बाबू के शौक ही इतने ज्यादा है कि उसको मिलने वाले मानदेय से उसका गुजरा नही हो पाता है। बाबू लोगो से सीधे मुह बात तक नही करता है। अपनी प्यारी सी मुछे ओर उसका शराब का शौक ही उसकी रोज की दिनचर्या बन गई है सूत्र बताते है कि विभाग में भी बाबु नशे में रहता है। अगर कोई विरोध करता है तो बाबू धमकी देने में पीछे नही रहता है। अब ऐसा भी हो रहा है और इसका कोई विरोध भी नही कर रहा है।ऐसे में लोगो को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है साथ ही अपना अपमान होते हुए देखना पड़ रहा है पर कर भी क्या सकते है क्योंकि बाबू का काम इतना आवश्यक है कि उनके पास जाए बिना लोगो के काम नही हो पाएगे यह खबर की बाबू जी के नाम की पुष्टि नही करता है क्योंकि खबरची की खबर पर आधारित है।