अवैध खनन मामले में पटवारी को जारी होगा कारण बताओ नोटिस
आमला. जनपद कार्यालय आमला में तहसीलदार आमला एवं तहसील कार्यालय आमला में कार्यरत राजस्व निरीक्षक एवं पटवारियों की समीक्षा बैठक रखी गई। जिसमें राजस्व विभाग अंतर्गत रबी फसल गिरदावरी, फार्मर रजिस्ट्री, एन.पी.सी.आई, आधार खसरा लिंकिंग, सी.एम. हेल्पलाईन एवं राजस्व विभाग अंतर्गत दर्ज प्रकरण जैसे नामांतरण, बटवांरा, नक्शा तरमीम, सीमांकन, रिकार्ड सुधार आदि में पटवारीयों को प्रतिवेदन, मौका पंचनामा, स्थल निरीक्षण कर समय पर प्रस्तुत करनें एवं राजस्व मामलों में आदेश होते ही तीन के भीतर आदेश का अमल कर संबंधित प्रकरण में संशोधित नकल संलग्न किये जाने के निर्देश दिये गये। यदि कोई पटवारी उपरोक्तानुसार कार्यवाही नहीं करता है तो उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये। ग्राम हरदौली के पटवारी श्री हिमांशु अरोन्या द्वारा ग्राम हरदौली खां में अवैध उत्खनन के संबंध में सरपंच प्रतिनिधि द्वारा बताये जाने के बाद भी कार्यवाही नही किये जाने एवं गुमराह किये जाने पर कारण बताओं सूचना पत्र जारी किये जाने हेतु तहसीलदार आमला को आदेशित किया गया, और यदि इसी तरह आम जनता को गुमराह किया जाता है, एवं अनियमितता पाई जाती है तो संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जावेगी। बस आम जनता द्वारा राजस्व विभाग के काम के संबंध में किसी प्रकार की अनियमितता यदि होती है तो अधिकारियों के समक्ष में प्रस्तुत किया जाना जरूरी है। राजस्व अधिकारी हमेशा आम जनता की सेवा में हर संभव हर समय मदद हेतु तत्पर रहें।